Header

मामूली सा इंसान हूँ....😌


 

मामूली सा इंसान हूँ, 

ज़्यादा मत परखना मुझको, 

हो सके तो इनकार कर देना, 

पर इंतज़ार में मत रखना मुझको। 😍

।।न मातुः परदैवतम्।।

ये नज़र नज़र की बात है ... 🥀

  ये नज़र नज़र की बात है किसे क्या तलाश है ,  तू हसने को बेताब हैं मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है