Header

प्यार से कहो तो....एक बार🤌

 

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,

रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,

तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,

फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

।।न मातुः परदैवतम्।।

ये नज़र नज़र की बात है ... 🥀

  ये नज़र नज़र की बात है किसे क्या तलाश है ,  तू हसने को बेताब हैं मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है