Header

मन भरने के बाद



क्यू हर बार साफ दिल छोड़ दिया जाता है

मन भरने पर दूर होने का रास्ता खोल दिया जाता हैं


पल भर में सब कसमें वादों को तोड़ दिया जाता हैं

दिल की feeling को रददी के भाव तोल दिया जाता हैं।


मिल गया तुमसे बेहतर कहके रास्ता मोड़ लिया जाता हैं

कुछ पल खास बना के जब छोड़ दिया जाता हैं


चेहरे पे smile रख के अंदर ही अंदर से लिया जाता हैं

अपने ही यार द्वारा आँसुओ का जब बोझ दिया जाता है


भूल जा यार उससे

फिर कितनी आसानी से ये बोल दिया जाता है

No comments:

Post a Comment

Keep it concise

Chintu ❤️

Bs itna he dukh hai 😢

  Zara c zindagi h, armaan boht h humdard koi nhi, insaan boht h dil ka dard sunaye to sunaye kisko jo dil ke kareeb h, anjaan boht h