तेरे जुल्फों का वो हेयर क्लिप बन जाऊँ,
मैं तेरे लिए हर पल सज जाऊँ।
जुल्फों से हटू तो तेरे लबों में दब जाऊँ,
तेरे साथ रहूँ, इस बात को सब कह जाऊँ।
तेरे बालों की खुशबू से मोहित हो जाऊँ,
तेरी हर चोट को दिल में समा जाऊँ।
तेरे चेहरे को सजाऊँ जुल्फों से,
तेरे इंतजार में हर रोज जल जाऊँ।
तेरे इश्क में ये दिल धड़कता है,
तेरे प्यार में ये ज़िन्दगी बदल जाती है।
तेरी हंसी की चमक में खो जाऊँ,
तेरे साथ रहकर खुशियों में भर जाऊँ।
तेरी मोहब्बत में इतना खो जाऊँ,
तेरी बाहों में हर रात रुक जाऊँ।
तेरे संग गुज़रने की आदत बन जाऊँ,
तेरे लिए हर सुबह उठकर जी जाऊँ।
तेरे जुल्फों का वो हेयर क्लिप बन जाऊँ,
तेरे प्यार में हर दिन ख़ुश रह जाऊँ।
तेरे चेहरे की खुशबू में बहक जाऊँ,
तेरे साथ हर लम्हा गुज़ार जाऊँ।
तेरी हर मुस्कान पे दिल लुटा जाऊँ,
तेरे संग रहकर ख़्वाब सजा जाऊँ।
तेरे जुल्फों का वो हेयर क्लिप बन जाऊँ,
तेरे लिए हर पल सज जाऊँ।
तेरे जुल्फों का वो हेयर क्लिप बन जाऊँ,
तेरे संग सोचकर हर रात सज जाऊँ।
No comments:
Post a Comment
Keep it concise