Header

मम्मा तुम क्या हो......🥰


रूठी  भी  तो  कब रूठी हो
मम्मा तुम सचमुच झूठी हो

सबकी ख़्वाहिश गिन लेती हो
गिनती में बस खुद छूटी हो

हम सब प्यासे खेतों जैसे
तुम जो एक नदी फूटी हो

जादूगरनी तुम हो मम्मा
पल में एक जड़ी-बूटी हो

No comments:

Post a Comment

Keep it concise

।।न मातुः परदैवतम्।।

ये नज़र नज़र की बात है ... 🥀

  ये नज़र नज़र की बात है किसे क्या तलाश है ,  तू हसने को बेताब हैं मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है